६०० कि मी BRM, ५ सायकलिस्ट ने किया सुपर रेंडोनियर का खिताब हासिल.

 अमरावती साइकलिंग एसोसिएशन ने शनिवार दिनांक 7 अक्टूबर 2023 को सुबह 5:00 बजे बीआरएम सीरीज में 600 किलोमीटर की सवारी का आयोजन किया. जिसमें अमरावती के विनोदसिंग चौहान, शुभदा दिवान तथा नागपुर से अजय कुलकर्णी, स्वाती कुलकर्णी ओर धीरज महाडिक इन सायकलिसस्ट ने 200, 300, 400 तथा 600 की.मी. की शृंखला पूर्ण कर सुपर रेंडोनियर का खिताब हासिल किया.

अमरावती से 5, यवतमाल से 2 तथा नागपूर से 3 सायकल सवारो ने इसमे भाग लिया हैं. 600 किमी का सफर 40 घंटे मे पुरा करना था. इस रॅली का उदघाटन डॉ. चंद्रशेखर कुलकर्णी तथा डॉ. सुरीता डफले ने किया. इस मौके पर अमरावती सायकलींग असोसिएशन के सदस्य बडी संख्या मे हौसला बढाने मौजुद रहे . रॅली की शुरुआत जिला स्टेडियम से हुई. यह साहसी सवारी अमरावती से वरूड, पांढुरना सावनेर वापस नांदगांव पेठ से तिवसा, वाडी से वापस अमरावती ज़िला स्टेडियम का मार्ग तय किया गया.

अतुल कलमकर तथा विकास केमदेव इस सवारी के लिए मुख्य राईड रिस्पॉन्सिबल थे.  पियूष क्षीरसागर, नीता कक्कड़, विनोद वानखडे व केशव निकम यह देर रात सायकल सवारों का हौसला बढ़ाने नांदगांव पेठ आए. अमरावती साइकलिंग एसोसिएशन के अन्य सभी सदस्यों ने इस आयोजन की सफलता के लिए योजना बनाई है. स्टार्ट पॉइंट सचिन पारेख तथा अभिजीत साखरकर और फिनिश पॉइंट श्रीराम देशपांडे तथा अमिता देशपांडे ने व्यवस्था की. सभी राइडर्स को अमरावती साइकलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. चंद्रशेखर कुलकर्णी और सभी सदस्यों ने बधाई दी तथा ढोल ताशे, पटाखे, केक कटिंग के साथ स्वागत कर पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया.